रक्कड़: पीएसलूही में रक्कड़ पुलिस ने युवक से पकड़ी 22.5 ग्राम चरस
( words)

पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र पीरसलूही में शनिवार को देर शाम एक युवक से 22.5 ग्राम चरस पकड़ने का मामला सामने आया है ।आरोपी की पहचान सुरेश कुमार सुपुत्र चुहडू राम निवासी पीरसलूही के रूप में हुई है। थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वहीं पुलिस मामले की तफ़्तीश कर रही है।