रक्कड़ : मल्टी टास्क वर्कर यूनियन रक्कड़ ने जगदेव सिंह को चुना प्रधान
( words)

राजकीय प्राथमिक खंड ब्लॉक रक्कड़ के मल्टी टास्क वर्कर गठन के लिए बैठक रक्कड़ में शनिवार को की गई। इसमें अपनी यूनियन का गठन किया, जिसमें राकेश कुमार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से प्रधान पद पर जगदेव को चुना गया और लता कुमारी को उपप्रधान, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष सुमन, प्रवक्ता प्रेमलता, मीडिया सलाहकार राहुल शर्मा, कार्यकारणी सदस्य अनिल कुमार, अनिता, ऊषा रानी, सुलेखा, सुनीता ,रीना को सदस्यों कार्यकारिणी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं नवनियुक्त प्रधान जगदेव सिंह ने कहा कि सदस्यों की सहमति से हर माह सौ रुपये सद्स्य शुल्क लिया जाएगा और मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे मल्टी टास्क वर्कर के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।