रक्कड़: चपडुही में घर से जेवरात ले उड़े चोर
( words)

विनायक ठाकुर/रक्कड़
पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते चपडुही डा पीरसलूही निवासी राहुल मैहता पुत्र दिनेश कुमार ने थाना में मामला दर्ज करवाया है कि अज्ञात चोरों द्वारा देर रात को उनके में चोरी कर ली जिसमें उनके कीमती जेवरात चोरी हुए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार उनका बालू टिक्का,सोने के टॉप्स,चांदी की फुलमोली चांदी,सोने की बालियां, चांदी का हार व पैरियां थी जिसकी कीमत लगभग 90000 से 95000 हजार बताई जा रही है । मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस थाना रक्कड़ में मामला दर्ज कर लिया है।