सुजानपुर : डीएवी आलमपुर में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन

अनूप । सुजानपुर
डीएवी स्कूल आलमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश द्वारा धार्मिक त्योहार रक्षाबंधन को पूरे उत्साह से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को भाई-बहन के प्रेम को दर्शाने वाले इस त्योहार का महत्व बताया। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र व मजबूत रिश्ताें का त्योहार है, जो कि सदियों से मनाया जा रहा है। हर वर्ष इसे पूरे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरे संसार में इसे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन संबंधी अलग-अलग गतिविधियों जैसे, राखी मेकिंग, कार्ड मेकिंग, थाली डेकोरेशन, गिफ्ट बॉक्स बनाना, राखी के त्योहार को दर्शाती बाल-कविताएं आदि गतिविधियों में भाग लिया। इतना ही नहीं बच्चों ने चॉकलेट व केक को भी बड़े सुंदर ढंग से सजाया। रक्षाबंधन के त्योहार पर अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर इस त्योहार की गरिमा को और भी अधिक बढ़ा दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापकों सहित सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएंं दीं।