रामपुर: नेरवा की साक्षी ने जीता मिस एशिया इंटरनेशनल-2023 उप विजेता का खिताब
( words)

अनिल नेगी/रामपुर बुशहर। तहसील नेरवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत थरोज के गांव थांची निवासी साक्षी पुत्री रमेश ने दिल्ली में संपन्न मिस एशिया इंटरनेशनल-2023 उप विजेता का खिताब अपने नाम किया है। साक्षी मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है। उसके पिता रमेश लंबे समय से बेडसोल बीमारी से जूझ रहे हैं, विपरीत परिस्थितियों के बावजूद साक्षी ने कड़ी मेहनत कर अपनी मंजिल को हासिल किया। वहीं, बेटी की इस उपलब्धि पर जहां पिता रमेश और ग्रामीण गदगद हैं, वहीं साक्षी ने संपूर्ण हिमाचल को इस कामयाबी से गौरवान्वित करवाया है।