रानीताल : भाजपा सरकार रोजगार और महंगाई पर लगाम कसने में पूर्ण नाकाम : काजल

मनोज। रानीताल
विधायक पवन काजल ने कहा रानीताल रेलवे फाटक से राजौर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा साथ ही पुलिस चौकी रानीताल से प्राइमरी स्कूल राजौर वाया सारण गांव की सड़क की डीपीआर बनाकर शीघ्र ग्रामीणों को सड़क सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। काजल रविवार को रानीताल में आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। काजल ने कहा कांगड़ा से रानीताल, भंगवार तक फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है । रानीताल में केसीसी बैंक की शाखा पूर्व कांग्रेस सरकार की देन हैं साथ ही रेलवे स्टेशन तक के लिंक रोड को वर्षों बाद मरम्मत करवा कर नए सिरे से तारकोल बिछा कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई गई है। ग्रामीणों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 8 करोड रुपए की नई पेयजल योजना को मंजूरी मिली है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। काजल ने स्थानीय युवाओं की मांग पर रानीताल स्कूल खेल मैदान को समतल करवाने के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। काजल ने कहा मौजूदा भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार और महंगाई पर लगाम कसने में पूर्ण नाकाम कर रही है। उन्होंने गांव के पांच महिला मंडलों को दस -दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। काजल ने कहा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास में लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसका खामियाजा सत्तारूढ़ दल को आने वाले चुनावों में वोट देने के लिए तैयार रहना होगा। इस मौके पर पंचायत प्रधान प्रवीण बॉबी , उप प्रधान राजीव, तिलक राज पंच , मीना ठाकुर पंच, अनु बाला पंच ,मनोहर लाल पंच, पवना देवी पंच, राजीव कुमार, रतन मल्होत्रा, गगनदीप लक्की, सतीश कुमार, सुरजीत सिंह, सुशिल कुमार, नरेश सलारिया, सीमा देवी, राकेश कुमार, पेमा कुमारी प्रधान महिला मंडल, संतोष कुमारी प्रधान महिला मंडल, मीना देवी प्रधान महिला मंडल, सुमनलता प्रधान महिला मंडल भी उपस्थित रहे।