सुजानपुर : रविंदर डोगरा ने ज्वाइन किया आप पार्टी को, मनीष सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता

अनूप । सुजानपुर
हमीरपुर जिला के समाजसेवी अरविंद डोगरा ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। डोगरा को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिमला में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्तिगत तौर पर पटका पहना कर स्वागत किया और पार्टी में ज्वाइन करवाया। इस मौके पर मुनीष सिसोदिया के साथ हिमाचल के प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, हिमाचल के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, संगठन मंत्री सत्येंद्र तोंगर, विकास धीमान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गौरतलब है कि विगत 10 वर्षों से रविंजद्र सिंह डोगरा ने हिमाचल के अनेक जिलों में जनता के काम किए और कोरोना काल के दो वर्ष इन्होंने मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और सुजानपुर के गांव-गांव जा कर सैनेटाईजेशन का काम किया था तथा सभी प्रकार की दवा इत्यादि अपनी ओर से हर घर को प्रदान की इनकी समाजसेवा का यही बेहतर उदाहरण है कि हिमाचल प्रदेश से एक मात्र रविंद्र सिंह डोगरा ही हैं, जिनका नाम लगातार तीन बार (2020 , 2021, 2022) में पद्म सम्मान के लिए हिमाचल से केन्द्र सरकार को भेजा गया है।
डोगरा के आप पार्टी मे जाने के वाद आम आदमी पार्टी हिमाचल में ओर मजबूत होगी। डोगरा हमीरपुर की बमसन तहसील की गवारडू के करसोह गांव से संबंध रखते हैं, जो कि सुजानपुर विधानसभा में आता है, उनके आने से आम आदमी पार्टी की हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना तथा कांगड़ा व मंडी के क्षेत्रों में पकड़ मजबूत होगी। वह वर्ष 2004 से 2014 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के किसान मोर्चा में राष्ट्रीय सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2015 से लेकर 2022 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में डोगरा ने एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष पद से मार्च 2022 में इस्तीफा दिया था, उसके 17 अगस्त को बाद आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।