सुजानपुर : रविंद्र डोगरा ने बंटी के ईलाज के लिए धन राशि इकट्ठा करने का उठाया बीड़ा

Name:- Banti Kumar
Bank :- UCO Bank
Branch:- UHAL
A/C No:- 14260110057216
IFSC :- UCBA0001426
अनूप। सुजानपुर
हमीरपुर जिला के समाजसेवी रविंद्र सिंह डोगरा वैसे तो हर तरहं से लोगों के काम आते हैं पर इस बार वह फंड रेजर की भूमिका निभा रहे हैं। रविंद्र सिंह डोगरा ने सुजानपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली खनौली पंचायत के युवक बंटी कुमार के ईलाज के लिए 30-40 लाख रुपए इकट्ठा करने का बीड़ा उठाया है। गौरतलब है कि बंटी कुमार के चेहरे पर दुर्घटना वश अचानक गोली लग गई थी, जिस कारण उनके दांत, जबड़ा, आंख और नाक तथा कान क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके इलाज के लिए बंटी कुमार 2 महीने पहले रविंद्र सिंह डोगरा से मिले थे, जिसके बाद डोगरा ने पीजीआई के डॉक्टरों व कुछ अन्य सर्जरी विशेषज्ञों से बात की, तो डॉक्टरों का कहना था कि बंटी कुमार की सभी क्षतिग्रस्त भागों को कृत्रिम रूप से नया बनाया जा सकता है और बंटी का चेहरा पहले जैसा हो सकता है पर इस काम में कम से कम 30-40 लाख का खर्च आएगा।
रविंद्र सिंह डोगरा ने बताया कि उनके पास इतने रुपए बंटी को देने के लिए नहीं थे। इसलिए उन्होंने बंटी कुमार के लिए जनमानस के सहयोग से इलाज के पैसे जमा करने की सोची और बंटी कुमार का नया खाता यूको बैंक ऊहल शाखा में खुलवा कर एटीएम बंटी कुमार को दे दिया है। अब रविंद्र सिंह डोगरा जगह-जगह लोगों से अपील करके बंटी के इलाज के लिए पैसे इकट्ठा कर फंड रेजर की भूमिका निभा रहे हैं। डोगरा ने प्रदेश के सभी लोगों से बंटी के इलाज में सहयोग करने की भावुक अपील की है। अरविंदर डोगरा ने बताया कि इच्छुक दानी सज्जन बंटी कुमार की मदद के लिए कैसे उसके अकाउंट नंबर में डाल सकते हैं।