वेदव्यास परिसर में महिला संस्कृत अध्ययन केंद्र की री-ओपनिंग
( words)

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर में महिला संस्कृत अध्ययन केंद्र 2023-2024 सत्र का शुभारंभ हेतु उद्घाटन कार्यक्रम किया गया। जनकारी प्रदान करते हुए परिसर निदेशक प्रो मदनमोहन पाठक ने बताया कि सन 2011 में इस महिला संस्कृत अध्ययन केंद्र्र की स्थापना हुई थी, लेकिन कोविड के समय करीब तीन वर्ष बंद रहने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से इसकी री ओपनिंग की गई।उन्होंने बताया कि इस केन्द्र का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं को संस्कृत शिक्षण प्रदान करे, धार्मिक-साहित्यिक-आर्थिक आदि सर्वविध विकास हो, एवं उनके अधिकारों के संदर्भ में समाज को जागरूक किया जाएं।
इन उद्देश्यों की संपूर्णता करने के लिए केंद्र्र के द्वारा संस्कृत शिक्षण वर्ग, श्रीमद्भगवद्गीता अध्ययन, अंग्रेजी संभाषण कक्षाएं, महिला केन्द्रित विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम, योग प्रशिक्षण आदि अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में महिला संस्कृत अध्ययन केन्द्र की इन्हीं उद्देश्यों को तथा गतिविधियों का प्रस्तावना रूप से केंद्र की समन्वयिका डॉ के मनोज्ञा (वेदांत विभाग अध्यापिका) के द्वारा उपस्थापन किया गया था। कार्यालय अनुभाग अधिकारी अनुराधा गैर शैक्षणिक स्टाफ के पक्ष से अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ शीश राम (शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष) ने महिलाओं के अधिकारों के संदर्भ में सभी को जागरूक करते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. मदन मोहन पाठक (निदेशक) ने महिलाओं के शिक्षण की आवश्यकता को प्रदर्शित करते हुए सभी को हार्दिक अभिनंदन दिया। अंत में केंद्र की संयोजिका डॉ ऋचा बिस्वाल (अंग्रेजी विभाग अध्यापिका) ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन प्राक शास्त्री द्वितीय वर्ष की छात्रा मानवी ने किया।