रिकांगपिओ : पेन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम का हुआ समापन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर द्वारा आज रिकांगपिओ में पेन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी राजकीय टीएस नेगी कॉलेज की छात्राओं द्वारा रामलीला ग्राउंड से लेकर आइटीबीपी मार्केट रेकोंगपियो तक निकाली गई। गौतरतलब है कि पैन इंडियाअवेयरनेस कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में 2 अक्टूबर से लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा था। जिसका आज बाल दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकाल का विधिवत रूप से समापन किया गया। इस दौरान किन्नौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलनटियर, लॉयर्स, कॉलेज के छात्र,आंगनबाड़ी वर्कर,आशा वर्कर, खंड विकास अधिकारी, हिमाचल परिवहन निगम के कर्मचारियों मौजूद रहे। व कर्मचारी