रिकांगपिओ : वाहन पर गिरे पत्थर से महिला व पुरूष घायल

फर्स्ट वर्डिक्ट। रिकांगपिओ
जिला किन्नौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर कड़छम के पास सोमवार सुबह एक चलती गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक पत्थरों के गिरने से एक महिला व एक पुरूष गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं । घायलों को शोलतू हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद रामपुर रैफर कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार विनय नेगी निवासी कोठी जो कि भावानगर में वीडीओ पद पर तैनात हैं सोमवार सुबह अपनी गाड़ी महिंद्रा लोगान एचपी 25 बी 0077 में रिकांगपिओ से भावानगर जा रहे थे कि कड़छम के पास पहाड़ी से अचानक बड़े बड़े पत्थर गाड़ी पर जा गिरे, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार विनय नेगी पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र कुमार व एक अन्य महिला अनुपमा पत्नी अंकुश कुमार निवासी हमीरपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायल महिला व पुरुष को स्थानीय लोगों द्वारा शोलतू हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा विनय नेगी को प्राथमिक उपचार देने के बाद रामपुर रेफर कर दिया गया है।