भरमौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती शुरू, 11 जुलाई तक करें आवेदन

भरमौर/प्रिंस कुमार शर्मा: महिला एवं बाल विकास परियोजना भरमौर के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर, कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए 22 जुलाई को सुबह 10 बजे उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) भरमौर के कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो पद ग्राम पंचायत मझाट के आंगनबाड़ी केंद्र मझाट और वृत्त दुर्गठी के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गठी के आंगनबाड़ी केंद्र मिद्रा में भरे जाएंगे। वहीं, सहायिका के पद वृत्त गरोला (पंचायत सियूर व सवाई), वृत्त होली (केंद्र अन्दरललगा), वृत्त शिरडी (पूलन पंचायत होली के केंद्र पालन), वृत्त दुर्गठी (पंचायत रूणहक़ठी के केंद्र रूणहकोठी), तथा वृत्त भरमौर (पंचायत भरमौर के केंद्र भरमौर-II और पंचायत सचूई के केंद्र मलकोता-II) में भरे जाएंगे। इच्छुक और पात्र महिला उम्मीदवार अपने सभी शैक्षणिक और आय संबंधित प्रमाण पत्रों की सत्यापित फोटोकॉपी के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी, भरमौर के कार्यालय में 11 जुलाई की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकती हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और उनकी सालाना पारिवारिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर के कार्यालय के दूरभाष नंबर 7807083643 पर संपर्क कर सकते हैं।