मणिमहेश हेलीकॉप्टर सेवा में किराए पर कटौती सरकार का सराहनीय कदम: पुनीत मल्ली

धर्मशाला: इस वर्ष की मणिमहेश यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए एक सुखद बदलाव लेकर आई है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने मणिमहेश झील तक हेलीकॉप्टर के किराए में 1,200 रुपए प्रति व्यक्ति की बड़ी कटौती की है। अब यह किराया पिछले साल के5,500 से घटकर मात्र 4,300 रुपए हो गया है। धर्मशाला में एक प्रेस बयान जारी करते हुए, कांग्रेस नेता पुनीत मल्ली ने इस निर्णय को सुक्खू सरकार का एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे तीर्थयात्रियों को दुर्गम पहाड़ी मार्ग की थका देने वाली यात्रा से राहत मिलेगी और वे कम खर्च में ही मणिमहेश के पवित्र दर्शन कर सकेंगे। मल्ली ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इस सुविधा से कम आय वर्ग, वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से असमर्थ तीर्थयात्रियों को काफी लाभ होगा, और वे इस कदम की सराहना कर रहे हैं। पुनीत मल्ली ने कहा कि मणिमहेश यात्रा केवल आध्यात्मिक शांति ही नहीं देती, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करती है। हेलीकॉप्टर किराए में कमी से न केवल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि इससे पर्वतीय इलाकों में छोटे व्यवसायों को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में टिकाऊ, समावेशी और सुरक्षित पर्यटन सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है, और उम्मीद है कि इस कदम से मणिमहेश यात्रा और भी लोगों के लिए आनंददायक और सुविधाजनक बनेगी। मल्ली ने मुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग की टीम को इस निर्णय के लिए बधाई देते हुए कहा कि जब धर्म स्थलों तक पहुंच आसान होगी, तभी प्रदेश का समग्र विकास संभव है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दे रही है और जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित कर रही है। मल्ली के अनुसार, सरकार के व्यवस्था परिवर्तन से आज प्रदेश की तस्वीर बदल गई है और यह आर्थिक रूप से मजबूती की ओर बढ़ रहा है।