सुजानपुर : समस्याओं काे लेकर पूर्व सीएम प्राे. धूमल से मिला प्रतिनिधिमंडल
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
सुजानपुर शहर के वार्ड-3 का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा शहरी इकाई सचिव प्रकाश सड़ियाल की अगवाई में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में जाकर मिला है। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करते हुए अपने वार्ड की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए गुहार लगाई है। वार्ड निवासियों में रवि ठाकुर, प्रकाश चौहान, दिलीप सिंह, संजय, राजीव, राजेंद्र व सुरेंद्र आदि ने बताया कि उनके वार्ड-3 शुजानपुर शहर में मल निकासी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके वार्ड में सीवरेज लाइन बिछाई जाए, पानी की समस्या एवं रास्ते का निर्माण नहीं हुआ है। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला यह वार्ड मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुजालपुर में बार-बार आग्रह करने पर भी समस्या का हल नहीं हुआ है।
ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलकर संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए उन्होंने गुहार लगाई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आए हुए प्रतिनिधिमंडल से भेंट करते हुए उनकी समस्याओं के निदान के लिए मौके पर उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्देश दिए हैं और कहा कि वार्ड-3 सुजानपुर शहर में लोगों की जनहित की मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। मल निकासी योजना के साथ-साथ रास्ते का निर्माण व पेयजल आपूर्ति नियमित हो। तमाम बातों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके समस्याओं का हल हो जाए, इसके लिए वह सदैव आपके और भारतीय जनता पार्टी के आभारी रहेंगे।
