हमीरपुर : बदसेहड़ा गांव वासियों ने सड़क निकलवाने के लिए विधायक नरेंद्र ठाकुर का किया धन्यवाद

जनसमस्याओं को सुना और मौके पर किया अधिकतर का निपटारा
मिनाक्षी साेनी। हमीरपुर
सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत धलोट के बादसेहड़ा गांव की अनूसूचित जाति बस्ती में जनसभा को संबाेधित किया। उन्होंने गांव वासियों की समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश का मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, मंडल उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल और पूर्व प्रधान रविंदर पटियाल उपस्थित रहे। बलदेव धीमान ने विधायक नरेंद्र ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हुआ है। अधिकतर संपर्क मार्गों का उन्नयन और नए संपर्क-मार्गों का सृजन सबसे अधिक इन्हीं के कार्यकाल में किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कुछ तथाकथित समाजसेवी सक्रिय होकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, परंतु ऐसे लोगों से सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है।
नरेंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बिजली पानी और सड़क निर्माण के कार्यों पर सबसे अधिक ध्यान दिया है। उन्होंने गाँव-वासियों के धन्यवाद समारोह का आभार जताते हुए कहा कि अभी तक इस सड़क को हरिजन बस्ती तक पंहुचाना टेढ़ी खीर थी, परंतु गांव वालों के सहयोग से यह कार्य अब पूरा हो गया है। अब क्योंकि बरसातों का मौसम है। इसलिए सड़क को पक्का करने में थोड़ा विलंब होगा, परंतु बरसात खत्म होते ही बचा हुआ कार्य भी पूरा कर दिया जाएगा।