जसवां प्रागपुर क्षेत्र में HRTC के बंद रूट जल्द बहाल करें, वरना प्रदर्शन करेगी भाजपा : विनोद

जसवां प्रागपुर क्षेत्र में एचआरटीसी के बंद रूटों को जल्द बहाल करने की मांग को लेकर भाजपा मुखर है। जसवां प्रागपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि जसवाँ में बंद किए रूट अगर जल्द बहाल न किए तो विधायक को साथ लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा का घेराव होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा अपनी सेवायें देने में विफल हो रहा है। अकेले जसवाँ परागपुर के दुर्गामी क्षेत्रों के लोग, पिछले तीन महीने में टैरस से हरिद्वार, देहरा ज्वालाजी बंगाणा, चण्डीगढ़ और ज्वालाजी से देहली बया पीरसालूही शांतला बंगाणा व दर्जनों रूट पर बिना सूचना के बंद करने का निर्णय विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। विनोद ने कहा बार बार माइलेज का रोना रोने बाले अधिकारी ये भूल जाते हैं कि तय मानकों से लाखों किलोमीटर ऊपर चल चुकी बसों से आप आय की उम्मीद नहीं कर सकते।
वहीं एक संयुक्त बयान में प्रधान राम पाल कुहना, उप:प्रधान संजीव शर्मा कुहना, मुकेश कुमार दोदूँ राजपूता, विनोद मेहता दोदू राजपूता , संजीव कुमार पीरसलूही, राहुल शांतला, यशपाल शांतला, अरविंद प्रभाकर निहारी, बिट्टू शर्मा हण्डाल, पंकज अलोह, हैप्पी राणा पुनन्नी,
बीडीसी सदस्य सुदर्शन ठाकुर, परवीन धीमन, पिंकी देवी जिला परिषद सदस्य अश्वनी ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों को चेताया है की अगर जल्द इन बसों को दुबारा से शुरू नहीं करवाया तो वह सभी विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर के साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम के देहरा कार्यालय में जाकर प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में HRTC पर निर्भर लोग
भाजपा मंडल प्रागपुर के अध्यक्ष विनोद शर्मा व मंडल जसवाँ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि एन एच पर तो लोगों को परिवहन सुविधा मिल जाती है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोगों को तो एक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें ही सुविधा देती हैं या फिर उन्हें टैक्सी ले कर एनएच तक जाना पड़ता है, जिससे उनका धन और समय दोनों का नुकसान होता है। अत: सरकार से इन वर्षों पुराने रूटों पर नियमित रूप से बसें चलाने का निर्देश दें ताकि लोगों को संघर्ष करने की ज़रूरत न पड़े ।