शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों की लिखित परीक्षा का परिणाम घाेषित
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों के 1334 पदों के लिए 03 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस लिखित परीक्षा में कुल 69405 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चैकिंग करने के पश्चात आज 10 जुलाई को अपराहन लिखित परीक्षा का परिणाम घोशित कर दिया गया है। इस लिखित परीक्षा में कुल 12336 प्रत्याशी उत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण हुए प्रत्याशियों में 9629 पुरूष और 2707 महिलाएं शामिल हैं। लिखित परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश पुलिस की वैबसाईट पर उपलब्ध है। इसके उपरांत आरक्षियों की भर्ती की आगामी प्रक्रिया संबंधित जिलों द्वारा पूरी की जाएगी।