दाड़लाघाट में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

पुलिस थाना दाड़लाघाट में बुधवार को शिमला मंडी हाइवे पर अंबुजा चौक के पास एक बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी उसके साथ बैठे एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसा ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक करते समय हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर एचपी 62ए- 6423 की ओवर टेक करते हए अप्लाइड फॉर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें बिशन दास उर्फ मनु पुत्र नंदलाल गांव बठोह तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 19 साल की मौके पर मोत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी जीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।