मंडी-पठानकोट हाईवे पर सड़क हादसा, वन विभाग की गाड़ी नाले में गिरी, चालक घायल
मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंद्रनगर के पातकू में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी रेलिंग को तोड़कर नाले में जा गिरी। रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में वन विभाग के जायका प्रोजेक्ट में तैनात स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हालांकि, हादसे में स्कॉर्पियो चालक को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं सड़क हादसे में घायल हुए चालक एचएस राणा(62) साल निवासी लडभड़ोल क्षेत्र को भी जोगिंद्रनगर अस्पताल में देर रात ही प्राथमिक उपचार दिलाकर छुट्टी दे दी गई है। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। घायल कार चालक के बयान भी पुलिस ने दर्ज कर आवाश्यक कारवाई अमल में लाई है।
