जयसिंहपुर कॉलेज में सड़क सुरक्षा क्लब ने करवाई भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता

-निबंध लेखन में संजना एवं भाषण प्रतियोगिता में साइना कुमारी रही प्रथम
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्य प्रोफेसर सचिन के द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा भाषण व निबंध लेखन के माध्यम से सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अवगत करवाया। महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में होने वाले विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं के ऊपर प्रकाश डाला व इसके कारण और प्रभावों पर भी चर्चा की। निबंध लेखन प्रतियोगिता में संजना कुमारी बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, हिमांशु बीकॉम प्रथम वर्ष ने दूसरा स्थान तथा तनीषा बीए द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में साइना कुमारी बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, अंबिका बीए द्वितीय वर्ष ने दूसरा स्थान तथा अभिषेक बीए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कुमार कौंडल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक डॉ. खुशी राम भगत, प्रोफेसर अरविंद, प्रोफेसर सचिन व प्रोफेसर सरजनी मौजूद रहे व निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अंशु व प्रोफेसर ललिता मौजूद रहे।