जयसिंहपुर कॉलेज का रोवर्स का दल रिवालसर रवाना
( words)

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल ने रोवर्स लीडर प्रो. अरविंद कुमार की अगवाई में रोवर्स का एक दल राज्य स्तरीय निपुण प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए मंडी के रिवालसर के लिए रवाना किया। इस शिविर में महाविद्यालय के रोवर्स नितिन डोगरा, प्रिंस कुमार, सुमित कुमार, आकाश कुमार, हिमांशु, अरूण कुमार, अभय गुलेरिया एवं आकाश चौहान भाग ले रहें हैं। यह शिविर भारत स्काउट एवं गाइड हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में 26 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। शिविर के अंतिम दिन पाठ्यक्रम से संबंधित परीक्षा होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले रोवर्स को निपुण प्रशिक्षण उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।