जसवां प्रागपुर के साहिल बने पीएनबी में स्पेशलिस्ट ऑफिसर, गांव सुभाषपुर का नाम किया रोशन

जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव सुभाषपुर (डा. तियामल) के होनहार युवक साहिल ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर का पद हासिल कर गांव और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साहिल की इस उपलब्धि से इलाके में खुशी और गर्व का माहौल है। साहिल, गुरदयाल सिंह (भाषा अध्यापक) और माता निशा रानी (गृहिणी) के सुपुत्र हैं। उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई राजकीय उच्च पाठशाला तियामल से तथा जमा दो की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बी.एससी. एस.डी. कॉलेज चंडीगढ़ से और एमबीए सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला से किया।
एमबीए के उपरांत साहिल का चयन जयपुर में ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में मैनेजर पद पर हुआ। नौकरी के दौरान भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए भारत के प्रतिष्ठित संस्थान MICA-अहमदाबाद से डिजिटल मार्केटिंग में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की। साहिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और दादा-दादी को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिल की उपलब्धि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि गांव का बेटा भी मेहनत और लगन से बड़ी ऊंचाइयां छू सकता है।