सुजानपुर : धूमधाम के साथ मनाया गया संवत्सरी महापर्व
जैन समाज सुजानपुर द्वारा संवत्सरी महापर्व जिसे क्षमा याचना दिवस भी कहा जाता है बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सुजानपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, इससे पहले प्रातः 6 बजे से अखंड पाठ आयोजित हुआ, जिसमें जैन समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया। बीते 8 दिनों से जैन समाज के पर्व पर्युषण पर्व आयोजित हो रहे थे। बुधवार को इस पर्व का अंतिम दिन था। जिसे संवत्सरी क्षमा याचना दिवस के रूप में मनाया गया पर्व पर्युषण में पर्व के दौरान पूजा-पाठ तपस्या जैन समाज के लोगों द्वारा की जाती है और विशेष रूप से इन 8 दिनों में हरी सब्जी व कंदमूल खाने का त्याग होता है। बुधवार को जैन स्थानक में विधिवत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें धार्मिक अनुष्ठान गीत संगीत एवं तपस्या पूजा पाठ में शामिल हुए लोगों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। जैन समाज के प्रधान विमल जैन, उप प्रधान अरुण जैन ,विनोद जैन ,राकेश जैन ,वीर चंद्र जैन, हर्ष जैन सहित महिला मंडल सदस्य, युवती मंडल, युवक मंडल के सदस्य मौजूद रहे। जैन समाज द्वारा संवत्सरी पर्व पर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर पूरा दिन जप तप ध्यान पूजा पाठ किया गया।
