संगड़ाह : जुड़वां भाई-बहन ने पैसों से भरा पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी
उपमंडल संगड़ाह के राजकीय प्राथमिक विद्यालय संगड़ाह में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले जुड़वां बहन-भाई कामिनी और कार्तिक ने पैसों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह स्कूल जाते वक्त जुड़वां बहन भाई को संगड़ाह पुरानी तहसील के पास सड़क किनारे एक पर्स दिखाई दिया। उस समय यह सोचकर नहीं उठाया कि किसी और का होगा और अगर उठाया तो स्कूल में मैडम का डांट पड़ेगी। उन्होंने उसेे पैर से सड़क किनारे कर दिया। स्कूल पहुंचने पर दोनों भाई-बहन ने यह बात मैडम को बताई। मैडम ने मल्टी टास्क वर्कर्स को साथ में भेजा और पर्स उठाकर स्कूल में लाने को कहा। प्राथमिक पाठशाला संगड़ाह में तैनात अध्यापिका वीना कपिला ने बताया कि बच्चों को जो पर्स मिला वह राजेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति का था और उसमेंं 4000 के करीब रुपये थे। पैसे उसके मालिक तक पहुंचा दिए हैं। उन्होंने बच्चों कि इस ईमानदारी के लिए माता को फोन कर बधाई दी है। हरिपुरधार के रहने वाले बच्चों के पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया है। अब बच्चों के पालन पोषण कि जिम्मेदारी माता पर ही है। उधर पुलिस थाना संगड़ाह में तैनात होमगार्ड के जवान राजेंद्र ने बताया कि बीती रात को ड्यूटी के दौरान जेल में से कहीं पर्स गिर गया था उन्होंने बच्चों की इस ईमानदारी की सराहना की है।
