सुजानपुर : सुजानपुर स्कूल की सनवी ने 12वीं में प्राप्त किए 472 अंक

अनूप। सुजानपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर की छात्रा सनवी जैन पुत्री अरुण जैन ने कॉमर्स विषय में बेहतरीन अंक लेते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की है। सनवी ने अपने स्कूल, शहर सुजानपुर एवं जिला हमीरपुर के साथ-साथ अपने परिजनों का नाम रोशन किया हैं। स्कूल के कॉमर्स एवं साइंस विषय के छात्रों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं। सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सनवी जैन ने कॉमर्स विषय में 500 में से 472 अंक 94.4 प्रतिशत लिए हैं। इसी तरह स्कूल की छात्रा वंशिका ने 500 में से 450 शिल्पा ने 500 में से 435 अंक प्राप्त किए हैं।
मेडिकल विषय में निकिता ने 500 में से 464 शिवानी ठाकुर ने 500 में से 430 करण जसवाल ने 500 में से 410 अंक प्राप्त किए हैं। तमाम मेधावी छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल प्राचार्य स्टाफ सदस्यों अध्यापकों आदि ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शानदार प्रदर्शन पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल के सरकारी प्रवक्ता ने बताया स्कूल के सभी विषयों का परिणाम बेहतरीन रहा है।