पर्यावरण पखवाड़ा के उपलक्ष में राजकीय उच्च विद्यालय धलवाड़ी में किया गया पौधरोपण

**स्कूल कैंपस में पौधरोपण कर मुख्याध्यापक ने बताया पर्यावरण का महत्व
चिंतपूर्णी/मनोज भारद्वाज: राजकीय उच्च विद्यालय धलवाड़ी में पर्यावरण पखवाड़ा के उपलक्ष में मुख्याध्यापक सुधीर गौतम एवं एसएमसी प्रधान विकास भारद्वाज ने मोरिंगा ( सहजन) का पौधा पाठशाला कैंपस में रोपित किया और पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। पाठशाला में पर्यावरण पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतिदिन पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियां जैसे - पाठशाला एवं उसके आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई , पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता रैली, पेंटिंग कंपीटीशन, प्रार्थना सभा में पर्यावरण संरक्षण हेतु अध्यापकों द्वारा प्रेरक शब्द आदि अनेक गतिविधियां अमल में लाई जा रही हैं। उसी कड़ी में आज एसएमसी प्रधान तथा मुख्य अध्यापक महोदय ने मोरिंगा (सहजन) का पौधा पाठशाला के कैंपस में रोपित करके सभी बच्चों को भी अपने घर में एवं खाली पड़ी जमीन में पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पाठशाला के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।