सरकाघाट : एमबीबीएस के लिए रिया गौतम का चयन
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। सरकाघाट
सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत फतेहपुर रेडू की बेटी ने सरकाघाट का नाम चमकाया है। रिया गौतम अब गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नाहन से एमबीबीएस की पढ़ाई करेगी । रिया के पिता संजीव कुमार आर्मी से रिटायर है, वही माता गृहणी है, रिया गौतम ने अपनी12वीं की पढ़ाई एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल से की है। उन्होंने बताया है कि शिक्षकों और माता पिता के मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल किया है। उसने 12वीं में मेडिकल में 93% अंक हासिल किए हैं| स्कूल के महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार राणा, प्रधानाचार्य प्रेमचंद ठाकुर व उप प्रधानाचार्य नरेंद्र गौतम ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है। इस मौके पर महाप्रबंधक ने रिया का मुंह मीठा करवाया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।