नौहराधार में एसबीआई एटीएम 5 महीने से बंद, लोग परेशान
( words)

** स्थानीय लोगों ने बैंक अधिकारियों से की एटीएम सेवा बहाल करने की मांग...
नौहराधार में स्थित एसबीआई का एटीएम पिछले 5 महीने से बंद है, जिससे क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी हो रही है। नौहराधार पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थान है, जहां इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फ का आनंद लेने आते हैं। लेकिन एटीएम बंद होने की वजह से उन्हें नकदी निकालने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, इस क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लगभग 21 हजार उपभोक्ता भी परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बैंक अधिकारियों से अपील की है कि एटीएम को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।