दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन में छठी से आठवीं के बच्चों के लिए साइंस क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
( words)

आज दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन के प्रांगण में छठी, सातवीं और आठवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए उदय मित्तल मेमोरियल साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 4 टीम के 4 -4 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चो का मानसिक विकास होता है। प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में सभी बच्चो को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेना है।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन संतोष, शिल्पा और मती तमन्ना द्वारा किया गयाl इस प्रतियोगिता के चार राउंड थे जिसमें प्रतिभागियों का प्रदर्शन बहुत जोरदार रहा। उन्होंने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
प्रिंसिपल,ऊषा मित्तल ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किए जिसमें, अर्श,नितिन ,अभिनव और सत्यार्थ ने प्रथम व परीक्षा,अखिलेश,अंशिका और सोनाक्षी ने द्वितीय स्थान झटका। वही तृतीय स्थान पर आदित्य,तन्वी,अर्पिता और रूद्र रहे। वंश, सनाया,रिद्धिमा,सम्राट को कॉन्सोलेशन प्राइज मिलाl
अंत में प्रिंसिपल, ऊषा मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के द्वारा किया गया।