डाडासीबा : 108 में फिर गूंजी किलकारियां, महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म

विनायक ठाकुर। डाडासीबा
हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा में 108 एंबुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। इसका ताजा उदाहरण साेमवार सुबह डाडासीबा में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार गांव बढल ठोर की गर्भवती मीना देवी (22)को जब अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो परिवार के सदस्य ने तुरंत 108 को कॉल कर एंबुलैंस को बुलाया। सूचना मिलते ही तुरंत सिविल अस्पताल डाडासीबा की 108 एंबुलेंस का पायलट सतबीर सिंह व एमरजैसीं मैडिकल टैकनिशन (ईएमटी) दिनेश कुमार बढल ठोर पहुंचे और गर्भवती महिला को लेकर डाडासीबा के लिए रवाना हुए ही थे कि करीब डेढ-दो किलोमीटर दूर गांव बढल के पास एंबुलेंस में सफल प्रसव करवाया गया।
अस्पताल ले जाते समय महिला की तबीयत और खराब होने लगी। महिला की हालत देख एंबुलेस में तैनात एमरजैंसी मेडिकल टैक्नीशियन दिनेश कुमार और पायलट सतवीर सिंह ने गांव बढल के पास एंबुलेंस रोककर महिला का एंबुलैंस के अंदर ही सफल प्रसव करवाया। महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को डाडासीबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर की पुष्टि करते हुए ईएमटी दिनेश कुमार ने बताया महिला का यह पहला बच्चा है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।