एसडीएम अम्ब की बेटी अर्शिया ने बढ़ाया प्रदेश का मान, जी-20 शिखर सम्मेलन में की भारत की मेजबानी
ज़िला ऊना के अम्ब उपमंडल के एसडीएम अम्ब विवेक महाजन की बेटी अर्शिया महाजन ने हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया है।अर्शिया महाजन ने गंगटोक सिक्किम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 में भारत की तरफ से मेजबानी करने वाली नीति आयोग दिल्ली में यंग प्रोफेशनल के तौर पर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। एसडीएम अम्ब के पद पर तैनात विवेक महाजन और मीनू महाजन ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बहुत खुशी जताई रहे हैं।बेटी की इस उपलब्धि पर पिता विवेक महाजन का कहना था कि माता चिंतपुर्णी और बाबा बड़भाग सिंह के आर्शिवाद से ही उनकी बेटी सफलता की बुलंदियों पर है।विवेक महाजन ने बताया कि उन्होंने जो बेटी को शिक्षा व संस्कार दिए हैं उस पर उन्हें गर्व है।अर्शिया महाजन ने पूर्व में भी हैदराबाद में सम्पन्न हुए जी 20 शिखर सम्मेलन को होस्ट किया था।अर्शिया महाजन बी टैक कंप्यूटर साइंस में डिग्री करने के बाद करीब अढ़ाई साल से अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग दिल्ली में यंग प्रोफेशनल के तौर पर सेवारत है और अर्शिया महाजन का पूरे इंडिया में प्रसिद्ध इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद में चयन हो गया है।
