देहरा : लोटस स्कूल की अक्षरा विधानसभा के बाल सत्र के लिए चयनित

लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल रक्कड़ की आठवीं कक्षा की छात्रा अक्षरा ठाकुर का चयन हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र में हुआ है जैसे ही यह समाचार स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा को प्राप्त हुआ उसी समय उन्होंने यह समाचार प्रार्थना सभा में सभी छात्रों और अध्यापकों के साथ साझा किया। सभी ने तालियों के साथ अक्षरा को बधाई दी।
यह बाल सत्र 12 जून को शिमला में होगा, जिसमें सभी जिलों में से 68 बच्चे भाग लेंगे। अक्षरा ने जो वीडियो भेजी थी, उसके अनुसार बेस्ट शिक्षा मंत्री बनकर शिक्षा में जो खामियां हैंए उन्हें दूर करना चाहती है। अक्षरा ने अपनी इस पूरी सफलता का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य अध्यापक गणों और अभिभावकों को दिया है अंत में प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं साल भर होती रहेंगी सभी छात्रों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिसमें उनके अंदर छिपी प्रतिभाएं बाहर आए अक्षरा की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देने के लिए स्कूल की प्रबंधक कमेटी भी उपस्थित रहे।