हमीरपुर : जिला के हर एक ब्लॉक में मनाया जाएगी स्व. राजीव गांधी की 77वीं जयंती
( words)

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व जिला हमीरपुर के प्रभारी संजय सिंह चौहान ने भारत रत्न के प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर जिला के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकाें, पूर्व विधायकों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अपने-अपने ब्लॉकों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें व स्व. राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करें व अपने महान व दूरर्दशी नेता को श्रद्धांजलि दें व उनके योगदानों को याद करें। प्रभारी संजय सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर मरीजों को फल बांटे जाएंगे व जरूरतमंद लोगों की मद्द की जाएगी।