राजकीय स्नातक महाविद्यालय इंदौरा में आपदा प्रबंधन पर सेमीनार का हुआ आयोजन
( words)
इंदौरा/मनीष ठाकुर: राजकीय स्नातक महाविद्यालय इंदौरा में "आपदा प्रबंधन "पर सेमिनार करवाया गया lकार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुमीक्षा गुप्ता ने की । जिसमें डॉक्टर बिट्टू कुमारी ने बताया कि मौसम और वातावरण में क्या अंतर होता है यह भी बताया कि तापमान में वृद्धि हो जाने के कारण मौसम में बदलाव आते हैं। जिस कारण मनुष्य कई तरह की बीमारियों से पीड़ित होते हैं इसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अंजना गौतम, प्रोफेसर रेखा पठानिया, प्रोफेसर सुरेश कुमार प्रोफेसर विवेक प्रोफेसर आरके गुप्ता प्रोफेसर आरती ,प्रोफेसर रजनी और आशा मैडम उपस्थित रही|