हमीरपुर : नरेंद्र ठाकुर को जिताकर विधानसभा में भेजें, विकास को मिलेगी और गति-जयराम

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
विधानसभा क्षेत्र के लम्बलू में आज वर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र ठाकुर के पक्ष में समर्थन मांगते हुए एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस कार्यकाल में लम्बलू क्षेत्र में सर्वाधिक विकास कार्य हुए हैं। इस क्षेत्र की जनता को उपतहसील, डिग्री कॉलेज और अस्पताल जैसी सौगातें भाजपा सरकार ने दी हैं। इसके अलावा बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार हुआ है।
उन्होंने जनता से अपील की कि अगर जनता नरेन्द्र ठाकुर को विधानसभा में हमारा साथी बनाकर भेजेगी, तो यहाँ पर विकास के अभूतपूर्व आयाम स्थापित किए जाएंगे। वहीं, नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ने उनके कहने पर लम्बलू वासियों की बहुत पुरानी मांगों को पूरा किया है। यदि जनता के आशीर्वाद से इस बार वे फिर से विधानसभा पंहुचेंगे, तो उनके साथ-साथ इस क्षेत्र की भी प्रोमोशन होना तय है।