ढलियारा कॉलेज में वरिष्ठ नागरिक फोरम ने लगाया रक्तदान शिविर

राजकीय महाविद्यालय ढलियारा इस वर्ष अपना 50वां स्थापना वर्ष मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में कॉलेज में आज जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का संचालन भगवान बुद्ध चेरिटेबल ब्लड सेंटर के चिकित्सा दल ने महाविद्यालय के स्वयंसेवियों की सहायता से किया। शिविर का आयोजन वरिष्ठ नागरिक फोरम देहरा द्वारा किया गया। शिविर में साठ से अधिक छात्रों एवं शिक्षकों ने रक्तदान किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू रानी ने महाविद्यालय में पधारे सभी वरिष्ठ नागरिकों तथा चिकित्सा दल का तहे दिल से स्वागत किया व इस शिविर के आयोजन के लिए उनका धन्यवाद भी किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रथम एवम पूर्व प्राचार्य वीएस पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस शिविर में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब, एनसीसी, एनएसएस तथा महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई के छात्रों ने अपना योगदान दिया। शिविर में विशेषकर वरिष्ठ शिक्षक डॉ. स्वादीप सूद, प्रो सुशील भारद्वाज, प्रो कारण पठानिया, प्रो संजीव जसवाल, प्रो पीतांबर सिंह, प्रो वंदना राणा, प्रो शर्मिता पठनिया, डॉ. कपिल सूद, प्रो राजीव ठाकुर, प्रो धर्मेंद्र सिंह, प्रो निर्मल, प्रो कनिष्क, डॉ. सुरेश राणा एवं डॉ. आरती कौशल ने विशेष योगदान दिया। महाविद्यालय प्राचार्या ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं समृति चिन्ह से सम्मानित किया तथा छात्रों से भविष्य में भी रक्तदान करने का आह्वान किया।