"जंगली फलदार वृक्ष लगाऐं, फसलों को बचाएं" पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर आर के चौधरी ने लोगों से आग्रह किया है कि जो पौधे वन विभाग द्वारा जंगलों में रोपे जाएगें उनकी देखभाल व सुरक्षा करें और उनका कटान न करें जिससे जंगली जानवर किसानों की खेती को नुकसान न पहुंचाऐं। उन्होंने कहा कि जंगलों में फलदार पौधे लगाने से जंगली जानवर किसानों के खेतों की तरफ नहीं जाएगें, क्योंकि जानवरों को उनका भरण पोषण जंगलों में ही मिल जाएगा। बिलासपुर में उनकी अध्यक्षता में ‘जंगली फलदार वृक्ष लगाऐं, फसलो को बचाऐं', कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सिद्ध फाट, ग्राम पंचायत समोह, तहसील झण्डुता, में पौधा-रोपण अभियान किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष राज्य विधिक सेवाऐं प्राधिकरण शिमला, हि.प्र. के दिशा निर्देशों अनुसार जिले में खण्ड विकास अधिकारी व वन विभाग अधिकारी के साथ मिलकर जिला बिलासपुर में जंगली फलदार पौधे लगाने के लिए विभिन्न पंचायतों में कई स्थानों को चिन्हित किया गया हैै जिसमें वन विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पौधा-रोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में अक्षी शर्मा, सचीव, जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, बिलासपुर, हि.प्र., विक्रांत कोन्डल, अध्यक्ष, उप-मण्डलीय, विधिक सेवाऐं समिति घुमारवीं, हि.प्र., सरोज भाई पटेल उप-मण्डलीय, वन अधिकारी बिलासपुर, अशोक कुमार वन रेन्ज़ अधिकारी, झण्डुता, सुशील कुमार, खण्ड वन अधिकारी, समोह, अनिल कुमार, प्रधान ग्राम-पंचायत, समोह, नंद लाल, उप प्रधान ग्राम पंचायत समोह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।