छात्र विद्यालय कुनिहार में हुआ सात दिवसीय एन एस एस शिविर का शुभारंभ
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में शनिवार से सात दिवसीय एन एस एस शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज गौड ने दीप प्रज्वलन कर किया। एन एस एस शिविर के प्रभारी लीला शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सात दिवसीय एन एस एस शिविर में विद्यालय के 58 स्वयं सेवी भाग ले रहे हैं। यह शिविर 31 अक्तूबर तक रहेगा जिसमें स्वय सेवी विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगे। प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी के साथ स्वयंसेवकों की दिनचर्या की शुरुआत होगी। उसके उपरांत योग क्रियाएं करने के बाद स्वयंसेवक दिन में विद्यालय परिसर के साथ सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिरों, बावड़ियों आदि के आसपास सफाई अभियान के दौरान साफ सफाई करेंगे तथा गोद लिए गांव पुलहाड़ा में भी स्वयंसेवक जाकर वहां साफ सफाई करेंगे तथा कुनिहार क्षेत्र में रैली के माध्यम से सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न विभागों से स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा स्वयंसेवकों को आवश्यक जानकारियां प्रदान की जाएगी तथा संध्या कालीन स्तर में स्वयंसेवक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आज मुख्यातिथि ने सभी स्वयं सेवकों को शिविर के शुभारंभ की बधाई देते हुए सभी स्वयं सेवकों से शिविर के दौरान अनुशासन में रहते हुए अपने प्रभारियों के दिशा निर्देश अनुसार कार्य करने की अपील की।
