शिमला : एसएफआई आरकेएमवी ईकाई ने ABVP के खिलाफ प्रधानाचार्या को साैंपा ज्ञापन
( words)

अमीषा कुल्ला। शिमला
एसएफआई आरकेएमवी इकाई अध्यक्ष मोनिका ने कहा कि ABVP द्वारा लगातार कैंपस का माहौल खराब किया जा रहा है और दाखिला लेने आने वाले लोगों के साथ बेतमीजी की जा रही है और ABVP के द्वारा एसएफआई के लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। ईकाई सचिव दीपिका ने कहा कि एबीवीपी के द्वारा एसएफआई के लोगो को बार बार धमकाया जा रहा है। एसएफआई जहां कैंपस के अंदर शैक्षणिक माहौल बनाना चाह रही है। वहीं, दूसरी ओर एबीवीपी लगातार कैंपस का माहौल खराब कर रही है। एसएफआई मांग करती है कि जल्द से जल्द ABVP के ऊपर एक्शन लिया जाए, अन्यथा एसएफआई आने वाले समय में ABVP के खिलाफ छात्राओं को लामबंद करते हुए प्रदर्शन करेगी।