शाहपुर : रक्कड़ का बाग में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम

-एसपी के कहने पर भी नहीं हटाया हाईवे पर रखा शव
-विधायक के आश्वासन पर शव को हटाया
जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा हलके के रक्कड़ का बाग में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर परिजनों ने रविवार को शव को हाईवे पर रखकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि युवक को पुलिस ने शनिवार रात घर से उठा लिया था और उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। मृतक की पहचान सोहन लाल उर्फ कालू उम्र 32 साल के रूप में हुई है। मामले का पता लगते ही स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और गांव के लोगों से बात की। उन्होंने एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को फोन पर हालातके बारे में बताया और मौके पर आने को कहा। स्थानीय लोग और सोहन लाल के परिजन इसी बात पर अड़े थे कि उन पुलिस कर्मियों को पेश किया जाए, जो रात को उसके घर आये थे। तभी सड़क से शव उठाया जाएगा।
वहीं, मौके पर पहुंची एसपी शालिनी अग्निहोत्री के आश्वासन पर भी लोग नहीं माने और धरने पर बैठे रहे। तब पठानिया ने खुद मोर्चा संभाला और मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और उनसे हाईवे पर जाम खोलने और शव को घर ले जाने की अपील की। उनकी इस अपील पर ही लोग माने और जाम खुल पाया।