शाक्षी ने रेडियो सेफ्टी ऑफिसर टेस्ट किया क्लियर, क्षेत्र में खुशी की लहर
( words)

विधानसभा जयसिंहपुर के क्षेत्र गांव धुपकियारा की बेटी शाक्षी डोगरा ने क्षेत्र कर नाम रोशन किया है। शाक्षी डोगरा ने डा० राजेंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज से बीएससी रेडियोलोजी के बाद दिल्ली एआईआईएमएस से मास्टर न्यूक्लीयर मेडिसन करने के बाद आरएसओ क्लियर किया। शाक्षी ने इसका श्रेय पूरे परिवार के साथ गुरुजनों को दिया है। शाक्षी की दसवीं तक की शिक्षा सरकारी स्कूल धुपकियारा जबकि बारहवीं एम एकेडमी जयसिंहपुर से हुई है। शाक्षी के पिता निजी कंपनी में एसोसिएट एरिया मैनेजर के पद पर तैनात है।