नादौन : शैंकी ठुकराल ने युवा क्लब बटरान की रामलीला का किया उद्घाटन

भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने से ही सबका भला होगा-शैंकी ठुकराल
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन
पंचायत बटरान में युवा क्लब की ओर से आयोजित रामलीला का उद्घाटन नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता शैंकी ठुकराल ने किया। शैंकी ठुकराल को समूह क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शैंकी ठुकराल ने क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि, ये बहुत खुशी की बात है कि हमारी नौजवान पीढ़ी भी धर्म के मार्ग पर चल रही है और लोगों के भगवान श्रीराम जी के ज्ञान को बांट रही है। आज के युग में युवाओं में इस तरह की श्रद्धा बेहद सराहनीय है। शैंकी ने कहा कि आज हमें जरूरत है कि हम भगवान श्री राम जी के बताये मार्ग पर चलें, भगवान राम का मार्गदर्शन ही आज हम सबका उद्धार कर सकता है। आए दिन जो घटनाएं होती हैं, उसके लिए ये अनिवार्य है कि उन्हें धर्म के राह पर चलाने के लिए ऐसे नाट्यकर्म होने चाहिए। शैंकी ने कहा कि, मेरा हर प्रकार का सहयोग क्लब को रहेगा, मैं स्वयं भगवान श्रीराम जी के दर्शाए मार्ग पर चलने की कोशिश करता हूं। इसी क्रम में ये मेरा फ़र्ज़ है कि जो लोग भगवान श्रीराम का संदेश घर घर पहुंचा रहे हैं, उनकी हर प्रकार की सहायता करूं।