नादाैन : सूर्या युवक मंडल नादौन की तरफ से करवाए कबड्डी टूर्नामेंट में शैंकी ठुकराल ने की शिरकत
हिमाचल में ड्रग कल्चर को रोकने के लिए इस तरह के टूरमेंट को बढ़ावा देने की है जरूरत-शैंकी ठुकराल
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
नादौन विधानसभा में सूर्या युवक मंडल द्वारा युवाओं के लिए शनिवार काे आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट की समाप्ति हुई। इस दो दिन के टूर्नामेंट में 16 कबड्डी टीमों ने भाग लिया औऱ कब्बड्डी का खेल रबर मैट पर हुआ। हिम एकेडमी टूर्नामेंट की विजेता रही और हमीरपुर की टीम रनर अप रही। इस टूर्नामेंट में नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता एवं ओबीसी विंग के राज्य संयुक्त सचिव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की एवं विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर शैंकी ठुकराल ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबाेधित करते हुए कहा कि आज हिमाचल में ऐसे खेल प्रतियोगिताओं का होना बहुत लाज़मी है, जिससे नौजवानों को नए-नए मौके मिलते रहे हैं। इससे हिमाचल में ड्रग्स कल्चर को बढ़ने से रोका जा सकता है और नौजवानों को सही राह पर लाया जा सकता है।
शैंकी ठुकराल ने सूर्या युवक मंडल के सभी पदाधिकारियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा कि मंडल से ओर से यह बेहद सराहनीय कार्य है और इस सफल टूर्नामेंट के लिए सभी मंडल सदस्यों को हार्दिक बधाई। आज हमें अपनी जिम्मेदारी समझकर नौजवानों के लिए ऐसे कार्य करते रहने चाहिए, ताकि हमारे नौजवान खेलों प्रति अपनी उत्सुकता और बढ़ा सके और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के मौके मिलते रहें। इस टूर्नामेंट में खाने एवं खिलाड़ियों के डाइट प्रबंध सूर्य युवक मंडल द्वारा बहुत अच्छे से किया गया। इस मौके पर सूर्य युवक मंडल के प्रधान आशीष शर्मा, विशाल शर्मा उप-प्रधान, राकेश शर्मा, नीरज शार, पिंटू, हर्ष शार, नवीन शर्मा, अंशुल शर्मा व जतिन शर्मा आदि मौजूद थे।
