नादौन : शैंकी ठुकराल ने लंबे समय से आ रही सोलर लाइट की समस्या को दूर किया

जनता अब आम आदमी पार्टी का साथ देने काे तैयार
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन
जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी भी अपनी गतिविधियों को बढ़ा रही हैं। इसी के तहत नादौन विधानसभा के आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता एवं ओबीसी विंग के राज्य संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल ने ग्राम पंचायत सपहोड़ के लाहड़ गांव पहुंचे जहां गांववासियों ने ठुकराल का भव्य स्वागत किया। शैंकी ने गांववासियों से मुलाकात की एवं उन्हें लंबे अरसे से आ रही सोलर लाइट की समस्या को दूर कर गांववासियों को लाइट मुहैया करवाई। इस मौके शैंकी ठुकराल ने कहा कि उन्होंने इस बार नादौन में राजनीतिक बदलाव एवं लोक हितों के दृष्टिगत से ही राजनीति में कदम रखा है। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से नादौन विधानसभा क्षेत्र करीब 20 वर्ष पीछे पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि यहां धरातल पर विकास तो नजर नही आता, लेकिन यहां के नेताओं का व्यक्तिगत विकास जरूर हुआ है। आज कांग्रेस के नेता एवं भाजपा नेता की मिलीभगत के कारण नादौन के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। शैंकी ने कहा कि वह अपने हर गांव, हर पंचायत तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। अब तक 40 पंचायतों का दौरा पूर्ण कर लिया गया है, जहां लोगों का आगामी चुनाव को लेकर भारी समर्थन मिल रहा है। इस बार लोग 2022 के चुनावों में आप की ही सरकार बनाएंगे एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र एक विकसित नगर, एक मॉडल टाउन बनकर अपनी नई पहचान बनाएगा।