नादौन : शैंकी ठुकराल ने जिम्मेदारी मिलने पर हाईकमान का किया धन्यवाद

हिमाचल प्रदेश में जहां आम आदमी पार्टी द्वारा ज़ोरों से चुनाव प्रचार चल रहा है वहीं आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एंव राज्य सभा सांसद और सह प्रभारी श्री संदीप पाठक द्वारा शिमला में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी हिमाचल के नवीन संगठन की घोषणा भी कर दी गई है। इसी क्रम में नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के नेता शैंकी ठुकराल को ओबीसी विंग का राज्य संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस मौके पर शैंकी ठुकराल ने कहा कि मुझे आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश, ओबीसी विंग के राज्य संयुक्त सचिव की जिम्म्ेदारी सौंपने के लिए पार्टी हाईकमान का बहुत बहुत धन्यवाद। मैं हमेशा अपना काम पूरी ईमानदारी से करता रहूंगा और भविष्य में भी पार्टी के विकास और सफलता के लिए अथक प्रयास करता रहूंगा।