शिमला: पालमपुर में हुए अभ्यास वर्ग में 220 कार्यकर्ताओं ने लिया भाग: एबीवीपी
( words)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का प्रदेश अभ्यास वर्ग पालमपुर के ठाकुरद्वारा में 25 जून को संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस प्रदेश अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप, उत्तर क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद श्रीवास्तव, केंद्रीय कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य नागेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आकाश नेगी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के इस प्रदेश अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रासंगिकता, इतिहास, आयाम, कार्य, गतिविधि, कार्यकर्ता व्यवहार, कार्य पद्धति, परिसर सक्रियता आदि विषयों पर प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल के प्रदेश अभ्यास वर्ग में विभाग प्रमुख, विभाग संयोजक, जिला प्रमुख, जिला संयोजकों की घोषणा की गई। इस प्रदेश अभ्यास वर्ग में पूरे हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिला से 220 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।