शिमला: राजीव भवन में मनाया युवा कांग्रेस का 63वां स्थापना दिवस
( words)

प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आज भारतीय युवा कांग्रेस का 63वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं शिमला शहरी के प्रभारी बृज भूषण बांश्टू ने की।
बृज भूषण बांश्टू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं को योगदान देने का आह्वान किया और शपथ दिलाकर कार्यकर्ताओं से संकल्प लिया कि हम त्याग, न्याय, शांति, धर्म, विज्ञान, समृद्वि व सत्य के रास्ते चलते हुए समाज में नासुर बनी विभिन्न सामाजिक कुरितियों जैसे दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, कन्या भू्रण हत्या, नशाखोरी आदि को जड़-मूल से दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सामाजिक उत्थान से संबंधित कार्यों जैसे रक्तदान, वृक्षारोपन आदि कार्यक्रमों को नियमित रूप से चलाते रहेंगे।
बांश्टू ने कहा कि युवा कांग्रेस समाज के प्रत्येक वर्ग विशेषकर महिलाओं एवं शोषित वर्ग के विकास एंव उत्थान के लिए कार्यरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 9 अगस्त 1960 को प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंड़ित ज्वाहर लाल नेहरू ने एक मजबूत सोच के साथ राष्ट्र निमार्ण के कर्णधार देश के युवाओं के सबसे बड़े इस महान संगठन की नींव रखी थी।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव छेरिंग नेगी, प्रदेश सचिव तरूण ब्राकटा, जिला युवा कांग्रेस शिमला शहरी के अध्यक्ष संदीप चौहान, उपाध्यक्ष अतुल धांटा, मोहित सेखरी, अंकित शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन शिमला जिला के अध्यक्ष योगेश ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन शिमला शहरी के प्रभारी नितिन देष्टा, शिमला शहरी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी विकास ठाकुर, अंकुर यादव, उमित भारद्वाज, अवेश सुरान, गौरव खाची, राज सिखान व अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।