शिमला : कुसुम्पटी में भाजपा प्रत्याशी रचना झीना शर्मा ने खोला चुनावी कार्यालय

शिमला नगर निगम के चुनाव के लिए कुसुम्पटी वार्ड 27 से भाजपा प्रत्याशी रचना झीना शर्मा ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस कार्यालय का उद्घाटन वार्ड के प्रभारी व विधायक जोगिंदर नगर प्रकाश राणा ने किया। उनके साथ गुड़िया सक्षम बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष रूपा शर्मा भाजपा महिला नेत्री उपस्थित रही। इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम में फिर से जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में शानदार काम शिमला को स्मार्ट सिटी बनाने का हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नगर निगम ने हर क्षेत्र में काम किया है।
इस मौके पर रचना झीना शर्मा ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व की आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि कर्मठता के साथ पूरी टीम काम करेगी, पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद डिप्टी मेयर राकेश शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश सैनी, सह प्रभारी राजेश सैनी गोल्डी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।