शिमला: गारंटियों पर मगरमच्छी आंसू बहाने वाली भाजपा अपने भ्रष्टाचार पर करे पश्चाताप : बलदेव

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने कहा है कि भाजपा नेता प्रदेश सरकार की गारंटियों को लेकर आए दिन जनता को गुमराह कर रहे हैं और रोज मीडिया में बयान जारी करते रहते हैं कि प्रदेश सरकार की कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई है, जबकि हकीकत यह है कि सबसे पहली गारंटी पुरानी पेंशन बहाली करके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहली ही कैबिनेट में ये साबित कर दिया था कि सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि अन्य गारंटियों पर भी त्वरित कार्रवाई मुख्यमंत्री कर रहे हैं और विभिन्न विभागों में रोजगार के पद सृजित किये गए हैं। सरकार द्वारा इन पदों पर भर्तियां भी शुरू कर दी गयी हैं। इसके साथ ही किसानों से गोबर खरीदने की प्रक्रिया और ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों से गाय और भैस का दूध भी जल्द ही खरीदना शुरू किया जा रहा है।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि गारंटियों के रूप मे कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा चुका है और भाजपा के नेता आंखे मूंद कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से बौखलाकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जिसका खामियाजा भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।