शिमला : बजट सत्र संपन्न, कुल 16 बैठकें हुईं : पठानिया

प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। यह बजट सत्र 14 मार्च को शुरू हुआ तथा 6 अप्रैल तक चला। इस बजट सत्र के दौरान कुल 16 बैठकें आयोजित की गईं। 16 मार्च तथा 24 मार्च के दो दिन गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए थे। सदन की कार्यवाही 75 घंटे चली। जिला प्रशासन तथा विधानसभा सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी इसके आयोजन के लिए पूरी तरह सजग व समर्पित थे। हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुमूल्य सहयोग तथा इन सभी के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि दिनांक 17 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा बजट अनुमान वित्तीय वर्ष 2023-2024 प्रस्तुत किया । बजट अनुमानों पर सामान्य चर्चा चार दिन चली, जिसमें कुल 52 सदस्यों ने भाग लिया।
27 मार्च को बजट की अनुदान मांगों पर विपक्ष ने अपने-अपने कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत किए एवं सार्थक चर्चा की, चर्चा के बाद मुख्यमंत्री व मंत्रियों अपनी मांगों से संबधित उत्तर दिए एवं मांगें पारित हुई। 29 मार्च को शेष मांगें गिलोटिन द्वारा सभी पूर्ण रूप से पारित हुई एवं विनियोग विधेयक पर विचार विमर्श एवं पारण हुआ।
उन्होंने सदन के समस्त सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस सदन की समय सीमाओं और नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने विषयों को सदन में उठाया। उन्होंने हिमाचल दिवस की भी सभी प्रदेशवासियों को अग्रिम बधाई दी तथा सभी से आग्रह किया कि सभी मिलकर इस शांतिप्रिय प्रदेश को खूबसूरत, स्बावलंबी तथा समृद्ध बनाने में अपना-अपना सहयोग दें।